लौकही: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन लौकही की सेविका एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को लौकही प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी 5 सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहां सेविका और सहायिकाओं ने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बताते चलें कि वीगत 29 सितम्बर से ही आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ सेविका और सहायिकाओं द्वारा अपनी 5 सुत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं। जहां अपनी 5 सुत्री मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा, बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10000 तथा जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं होता तब तक सेविकाओं को 25,000 रुपए एवं सहायिकाओं को 18,000 रुपए प्रति माह मानदेय राशि देने की बात कही हैl वहीं बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष काजल गुप्ता ने कहा बिहार एवं केंद्र सरकार हम सेविका और सहायिका बहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां हक और इंसाफ की आवाज उठाने पर जिला में मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है तो वहीं पटना में लाठी-डंडे और वाटर कैनल बरसा कर हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। हमारी दो बहनें लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गई तो कितने बहन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। फिर भी हम डरने वाले नहीं। आगे पटना घेराबंदी कर भूख हड़ताल करेंगे। फिर भी सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो आत्मदाह भी करेंगे। वही धरने पर सचिव मीना देवी, उपाध्यक्ष गीता कुमारी, कोषाध्यक्ष शुभकला कुमारी, संरक्षक भारती देवी, मीडिया प्रभारी रानी गुप्ता, नूरजहां खातून, भारती देवी, मंजू देवी, आभा देवी, कंचन देवी, अर्चना, ललिता देवी, सरिता देवी, पुष्प कला देवी तथा ममता देवी मौजूद थी
5 सुत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का लौकही प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना सम्पन्न
The Bhoomi Online Services
0
تعليقات
Tags
madhubaninews
إرسال تعليق