डीहवार स्थान

ग्रामीणों एवं युवा समाज सेवियों की पहल से बन रहा चहारदीवारी

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: स्थानीय छोटा उढ़वा दोनवारी गांव में बहु प्रतिष्ठित हनुमान गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध बाबा स्नेही डिहवार स्थान जो प्राचीन काल से ही मान्यताओं की पूर्ति के लिए ख्याति प्राप्त है का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया गया।

बता दें कि उक्त देव स्थान सहित दर्जनों प्रसिद्ध देव स्थलों की वर्तमान भौगोलिक स्थिति काफ़ी दयनीय है और यह स्थानीय तथाकथित जन प्रतिनिधि, राज नेताओंप्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बन कर रह गया है।

एक तरफ़ जहां पुरे में देश में धर्म, मजहब और जाति के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकी जाती है वहीं दुसरी तरफ जाति में बंटे हिंदू अपने आराध्यों से विमुख होते जा रहे हैं।

फिल्हाल स्थानीय आम लोगों की सजगता से इस मंदिर परिसर में सुरक्षा घेरा का निर्माण कराया जा रहा है और जल्द ही इसका सम्पूर्ण सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم