बूथ कैप्चरिंग का प्रयास करने के दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा को बंधक बना कर हुई थी पिटाई

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: पंचायती चुनाव के दौरान साल 2021 में ललमनियां ओपी क्षेत्र के मालिन गांव में तत्कालीन मुखिया पति के द्वारा बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत मिलने पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मौके पर पहुंचे उस वक्त के ओपी अध्यक्ष गुलाम सरवर को बंधक बना कर जम कर पिटाई करने के सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपित महेंद्र यादव को वर्तमान ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने स्थानीय बेला घाट से रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। 

बताते चलें कि घटना के वक्त आरोपित व उसके समर्थकों द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को उत्पन्न कर भय पूर्ण माहौल खड़ा कर दिया गया था तथा ड्यूटी पर मौजुद एसएचओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था एवं उनके साथ बदसलूकीमारपीट की थी। साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

Post a Comment

أحدث أقدم