पुलिस ने दिखाई मानवता, पहचान के लिए 72 घंटे रखेंगे शव

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी

ललमनियां ओपी क्षेत्र के डुबरबोना गांव में शुक्रवार की देर शाम एनएच-227 पर अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से गम्भीर रूप से घायल हो चुकी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अधेड़ महिला की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो डुबरबोना समेत आस-पास के गांवों में भटकती रहती थी। ग्रामीणों द्वारा उसे खाने पहनने को कुछ न कुछ दे दिया जाता जिस कारण किसी प्रकार से उस बेघर का गुजारा चल रहा था। सड़क हादसे में महिला के घायल होने की सुचना पाकर मौके पर पहुंची ओपी पुलिस द्वारा ईलाज के लिए उसे खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया किंतु डाक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और घायल महिला ने दम तोड़ दिया।

इस बाबत ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा तत्पश्चात अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم