न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
खुटौना: बिजली विभाग के सख्त तेवर से बगैर बिल भुगतान किए मौज ले रहे उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को खुटौना बरैल चौक पर अब्दुल जफार और फगुनी महतो नामक दो लोगों के घर का कनेक्शन काट दिया गया।
उक्त विषय के संदर्भ में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि उत्तर बिहार में एनबीपीडीसीएल के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि काफ़ी संख्या में लोग अधिकतम बिजली का प्रयोग तो कर रहे हैं परंतु ससमय बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में विभागीय आदेश पर उन सभी लोगों के घरों को चिन्हित कर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है जिन पर पांच हजार या उससे अधिक का बिल बकाया है।
Bijali vibhag chor hai
ردحذفإرسال تعليق