खुटौना: संजय कुमार

प्रखंड के खुटौना बाजार स्थित कर्पूरी सभागार में आगामी 24 दिसंबर को पटना में होने जा रही कर्पूरी जयंती की सफल तैयारी को लेकर सफल बनाने हेतु जदयू कार्यकर्ता ओं की  बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पाटी के प्रखंड अध्यक्ष देवदत साह ने की। राज्य के पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि यह बैठक मूल रूप से पटना में कर्पूरी चर्चा में भाग लेने के लिए 18 जनवरी को लौकही के विजय मंगलम विवाह भवन में एक विशाल कर्पूरी चर्चा होने जा रही है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लौकही की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद  रामप्रीत मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा तथा परिवहन मंत्री शीला मंडल की भी शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासनकाल में सबका साथ सबका विकास पर काम किया है। यह हर एक धर्म और जाति के लिए बराबर का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वर्गीय कर्पूरी के विचारधारा से ओतप्रोत हैं और वह उन्हीं के विचारधारा पर चलकर विकास की ओर अग्रसर हैं।

इस बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवदत साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य तजम्मुल हूसैन, अरविंद कुमार महतो, संजय कुमार सिंह, डा. पीतांबर साह, फारुख दिलकश, राजकुमार यादव, राहुल भिंडवार, जयवीर सिंह, महेंद्र कामत, मुखिया संजीव कुमार साह, जयवंश ठाकुर,रामसेवक साह, सिया शरण सिंह तथा मोहम्मद खालीद समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم