न्यूज़ डेस्क: मधुबनी

लौकहा बाज़ार स्थित एसएसबी 18वी बटालियन 'ई' कम्पनी के जवानों ने शनिवार देर रात बॉर्डर पिलर संख्या 246 के समीप भारतीय क्षेत्र में नेपाल से तस्करी का सामान ला रहे एक ई-रिक्शा चालक को धड़ दबोचते हुए उस पर लदे चीन निर्मित MZ-555 लाइटर (दस हजार पीस) तथा इंदुलेखा भृंग हेयर ऑयल (1620 पीस) बरामद करते हुए तस्करी में संलिप्त एक किशोर को धर दबोचा। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़ देर रात करीब 02:45 बजे पूर्वाहन में इंटेलिजेंस यूनिट के हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाका पार्टी के जवानों द्वारा यह कार्रवाई की गई जिसमें BR 32 ER 0180 नंबर की ई-रिक्शा को जब्त करते हुए उक्त सामान बरामद किया गया साथ ही रिक्शा चालक स्थानीय लौकहा वार्ड-6 निवासी मो. हसरत के बेटे अशफाक खान (26) तथा वॉर्ड- 10 निवासी उदय शंकर साह के बेटे प्रदीप कुमार साह (15) को हिरासत में लिया गया है।

एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्रवाई में लगभग पांच लाख रूपए भारतीय मूल्य का प्रतिबंधित अवैध रूप से किए जा रहे तस्करी का सामान बरामद किया गया जबकि जब्त रिक्शा का मूल्य लगभग अस्सी हजार आंका गया है। फिल्हाल जब्त सामान एवं ई-रिक्शा के साथ धराये दोनों व्यक्ति को भारतीय कस्टम को सुपुर्द किया जा रहा है। खबर लिखने तक कार्यवाही की प्रक्रिया जारी थी।

Post a Comment

أحدث أقدم