खुटौना स्टेशन पहुंची रेल पटरी लदी मालगाड़ी

न्यूज डेस्क: मधुबनी

आमान परिवर्तन कार्यों के कारण से विगत छः वर्षों से ठप पड़े रेल परिचालन को लेकर लोगों में उस वक्त गजब की खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब रेल निर्माण सामग्री लदी एक मालवाहक ट्रेन मंगलवार को निर्माणाधीन खुटौना रेलवे स्टेशन पहुंची।

बता दें कि झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर ट्रेन परिचालन बंद होने से सुगम आवागमन को लेकर आम लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विगत कुछ माह पहले इस रेल खंड पर क्रमशः महरैल और वाचस्पति नगर तक लाइट इंजन का सफल ट्रायल किया गया था।

ऐसे में अब लोगों में ये उम्मीद जग रही है कि बहुत जल्द उन्हें सीमावर्ती लौकहा बाज़ार रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों तक जाने-आने के लिए सुलभ रेल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

बीते दिनों अमान परिवर्तन कार्यों के प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे पुर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने ये भरोसा जताया था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ट्रेन का परिचालन शुरू कराने को लेकर रेलवे प्रशासन जोरों-शोरों से कार्यवाही में जुटी है।

बताते चलें कि खुटौना स्टेशन तक पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है वहीं लौकहा बाजार तक इंजन ट्रायल सुनिश्चित कराने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। हालांकि अभी प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन भवन निर्माण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किया जाना शेष है। उम्मीद जताई जा कि इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करते हुए लोगों को रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। 

इस विषय पर चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों में काफ़ी उत्साह का माहौल दिख रहा था। लोगों ने कहा कि निजी बसों और गाड़ियों से यात्रा करने में जेब से मोटी रकम ढीली करनी पड़ रही थी साथ ही अनगिनत परेशानियां भी झेलनी पड़ रही थी। रेल सुविधा मिल जाने से लाखों लोगों को सुगम व सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ सीमावर्ती इलाके में रोजगार और विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم