बिना नम्बर की ट्रैक्टर पर लदा था बालू, बाइक सवार की टूटी हड्डी
![]() |
फ़ाइल फोटो |
न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
खुटौना: ललमनियां ओपी क्षेत्र के तोरियाही ईदगाह के समीप एनएच-227 पर लौकहा की तरफ से आ रही सोनालिका कम्पनी की नीले रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बालू लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर व ललमनियां के तरफ से आ रहे पल्सर बाइक (BR32AR4652) सवार दो युवकों की आपस में हुई जोरदार भिडंत में दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में ओपी क्षेत्र के मालिन निवासी उदय राम (21) का दायां पैर का हड्डी टूट कर बाहर आ गया जबकि पीछे बैठे बैद्यनाथ राम (24) को गम्भीर चोटें आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं बाइक चालक का बचना मुश्किल लग रहा था।
टक्कर मारने के साथ ही ट्रैक्टर चालक वहां से फरार होने के चक्कर में घटनास्थल से कुछ दूर जाकर बालू अनलोड कर ट्रैक्टर को छोड़ मौके से फरार हो गया।
तत्काल किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर पाते ही मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने आनन-फानन में गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को ईलाज के लिए खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।
फिल्हाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया है।
إرسال تعليق