संस्कार भारती के निदेशक डॉ विजय रंजन के बर्थडे पर किया गया सामूहिक रक्तदान
न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
संस्कार नवनिर्माण सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल संस्थापक निदेशक डॉ विजय रंजन के 51 वें जन्मदिवस के मौक़े पर विद्यालय प्रांगण में युवा संवाद टीम द्वारा आयोजित महा रक्तदान उत्सव के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन वरीय भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार यादव, शुक्ला मेडीसिटी ब्लड बैंक दरभंगा के निदेशक मुकेश कुमार सिंह, डॉ गौश अहमद, विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ विजया सिंह प्राचार्य एस एन ठाकुर एवं डॉ विजय रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौक़े पर भारी संख्या में स्थानीय समाजसेवी और विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ विजय रंजन ने कहा कि रक्तदान करने से कई प्रकार के फ़ायदे होते हैं, कई बार लोग रक्त के अभाव में परेशान हो जाते हैं, उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
इस मौक़े पर कुल पचास से ज़्यादा लोगों ने रक्तदान कर एक मिसाल क़ायम किया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा निदेशक के जन्मदिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिस दौरान सौ पाउंड का केक काटकर हज़ारों बच्चों में वितरित कर जश्न मनाया गया। साथ ही मौक़े पर कक्षा दसवीं के सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष की भाँति ग्रेजुएशन फीस्ट तथा महाभोज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर युवा संवाद टीम के सहयोगी रुपेश कुमार, विकी मंडल, लालू यादव, नैयर आज़म, इजहार, अवि आर्या, प्रमोद मंडल, संजीव व्यास, पप्पू यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق