अपराध नियंत्रण को लेकर सजग है ओपी पुलिस: एसएचओ विपिन कुमार यादव

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: प्रखंड की ललमनियां पुलिस ने ओपी क्षेत्र के धनुषी सर्वसीमा गांव में NH-227 के चौमुहाने पर मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई उदय कुमार राम तथा राजदेव साह सहित सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने सड़क पर आने-जाने वाहनों को रोक कर तलाशी अभियान चलाया साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की अपील की। 

उक्त बाबत एसएचओ विपिन कुमार यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निदेशानुसार ओपी क्षेत्र में उनके द्वारा नियमित वाहन जांच के साथ ही रैंडम सर्च अभियान और एक्स्ट्रा नाइट पेट्रोलिंग कराया जा रहा ताकि अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर परिणाम आने के साथ ही अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके और आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का फायदा मिल सके। चोरी की गाड़ियों की धड़ पकड़ को लेकर सड़क पर चलने वाले वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم