न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
खुटौना: लौकहा थाना क्षेत्र के एनएच-227 सोलह आरडी चौक के समीप नहर पुल के रेलिंग से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई। इस सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव के धता टोल निवासी संजय कुमार राम के रूप में हुई है। यह सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई जब युवक बाइक पर सवार होकर नारायणपुर स्थित अपने ससुराल से घर की ओर आ रहा था। बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और नहर पुल के रेलिंग से जा टकराई और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टकराने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते- देखते मौके पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने लौकहा थाना को दी। सूचना पाते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और मौके पर मौजुद लोगो से मृतक युवक की पहचान के लिए पुछताछ करने लगे। लोगो से पुछताछ के बाद मृतक युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कागज़ी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के चचेरे भाई ने बताया की मृतक युवक संजय कुमार राम अपने ससुराल गया हुआ था, वहा से अपने घर मनसापुर आ रहा था उसी दौरान सड़क दुर्घटना हो गई जिसमे युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में फैली मातमी सन्नाटा के बीच परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
إرسال تعليق