लौकही: अमन गोईट 

रविवार को लौकही प्रखंड अंतर्गत झहुरी पोखर (मेला परिसर) मे स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में श्री कृष्णा राम भारत नेपाल सीमांचल महासभा की सभापति एवं मैनजनों की बैठक आहूत की गई। जिसमें महासभा के सभापति दिलीप कुमार चोरवार के अध्यक्षता में महा बैठक का आयोजन किया गया। सभी मैनजन उपस्थिती दर्ज कराये तथा घौषिण यादव के अंदर कुरीतियों एवं उत्थान के लिए बारी-बारी से प्रस्ताव रखा गया जिसमें सूचीबद्ध तरीके से क्रमवार निर्णय लिया गया। उपस्थित सवजाति मैनजन पटल पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया ध्वनि मत से सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया तथा निर्णायक कमेटी का भी गठन किया गया।

महासभा को संचालित करने हेतु सभापति महोदय एवं प्रबुद्ध सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि सभा को सफल संचालन हेतु 11 सदशीय टीम का गठन किया गया जो निम्न है-

  1. चंद्र किशोर कोरगिया (बनगामा)
  2. डॉ रामानंद बनरैत (मझारी)
  3. रामाशीष भिंडवार (सोनबरसा)
  4. प्रदीप कुमार कोरगीया (हटेल)
  5. हरि नारायण सरहान (औरही)
  6. राजकुमार नांघ (औरही)
  7. अरविंद बारवरिया (धरहारा)
  8. योगेंद्र रोहिता (परवाहा)
  9. परमेश्वर सहनोगिया (महादेवा)
  10. कुशेश्वर मांझी (कटैया नेपाल)
  11. जय कृष्ण कैवार (पिपराही निर्मली)

अंत में निर्णय लिया गया कि सभा के अंदर कोई भी गौपंच नीति विरुद्ध कार्य यदि करते हैं तो उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का फैसला लिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने