भाई ने उसे नीचे उतारा
खांस कर उसने दम तोड़ दिया
मामला लौकहा थाना क्षेत्र का
खुटौना: आदित्य कुमार
लौकहा थाना क्षेत्र के कारमेघ उत्तरी पंचायत के वार्ड 13 लौकहा दक्षिणी टोले में बुधवार सुबह 20 वर्षीय नव युवक उदय कुमार साह अपने कमरे में बांस की छज्जी से रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया। उसके बड़े भाई अजय कुमार साहने उसे इस हालत में देख कर उसे फंदा खोलकर नीचे उतारा। उसके अनुसार दो बार खास कर वह मर गया। घबराहट में सबको छोड़ कर वह थोड़ी दूर स्थित उस घर में गया जहां वह अपने माता पिता के साथ रहता था। उसने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी। वहां से किसी के द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के पिता छेदी लाल साह के लिखित बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें