न्यूज डेस्क:मधुबनी
जिला के लौकही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें ईलाज के दौरान अस्पताल से भागने के क्रम में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार की रात स्थानीय बेलही भवानीपुर के समीप सड़क किनारे उक्त व्यक्ति बीमार अवस्था अचेत पड़ा हुआ था जिसे ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा लौकही अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ईलाज के दौरान जब उक्त वृद्ध व्यक्ति को होश आया तो वो अचानक से बदहवास होकर अस्पताल से बाहर की ओर भागने लगा जहां मेन गेट से बाहर जाते ही अचानक से नीचे गिर गया और पलक झपकते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उक्त वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता था। वो कौन है और कहां का रहने वाला है इस बात की खबर लिखने तक जानकारी नहीं लग पाई।
फिल्हाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची लौकही पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें