फुलपरास: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर फुलपरास में सोमवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ की कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें मंदिर समिति के अलावा श्रद्धालु शामिल हुए तथा भगवान कृष्ण के जयकारे लगाकर माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा के बाद कलश स्थापना की गई "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे" नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। उद्घाटन दी रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, मधुबनी के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव एवं मंदिर अध्यक्ष राजा पासवान ने फीता काटकर किया। इसमें सैकड़ों कुमारी कन्याओं ने मंदिर संयोजक रामचंद्र बाबा, चंदर यादव, ललित यादव ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया तथा महावीर मंदिर लोहिया चौक से फुलेश्वर बाबा मंदिर परिसर के नलकूप से जल लेकर राधा कृष्ण मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना एवं नवाह संकीर्तन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने