मधुबनी: मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के झाझपट्टी डोमन गांव में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने रघुवीर साह के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास लोहे के रॉड, लाठी और धारदार हथियार थे। इस हमले में रघुवीर साह बुरी तरह घायल हो गया। बीच-बचाव करने उनके पिता सत्यनारायण साहू आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


परिजनों ने तत्काल दोनों घायलों को खुटौना सीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मधुबनी रेफर कर दिया। शनिवार की शाम इलाज के दौरान सत्यनारायण साहू की मौत हो गई। घटना के बाद रघुवीर कुमार साहू ने खुटौना थाने में आवेदन देकर 9 लोगों को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल है। खुटौना थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने