खुटौना: खुटौना उप डाकघर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उप डाकपाल अरविंद कुमार रहे। समारोह में डाकघर के कर्मचारियों और अभिकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी ने मिलकर माथे पर गुलाल से तिलक किया और गले मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाई। इस मौके पर उप डाकपाल अरविंद कुमार ने कहा- "होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भावना और एकता का प्रतीक है।" हमें समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए होली मनानी चाहिए।सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की।
डाक कर्मियों ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया
The Bhoomi Online Services
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें