66 कार्टून में 2030 बोतल शराब के साथ एक फोर व्हीलर और बाइक बरामद
न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
सीमावर्ती जयनगर अनुमंडल अंतर्गत लदनियां थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे महुलिया गांव से सशस्त्र सीमा बल के 18वी बटालियन 'डी' कम्पनी के जवानों ने मंगलवार देर रात एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नेपाल निर्मित देसी शराब लदी एक हरियाणा नम्बर की जाइलो गाड़ी को जब्त करते हुए लगभग 66 कार्टून में बंद 2030 बोतल शराब की खेप बरामद किया है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव को मुखबिर ने इनपुट दिया की HR51AG 4156 नंबर की सफेद रंग की जाइलो गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब के खेप की तस्करी की जानी है। वहीं नेपाल रजिस्ट्रेशन नंबर स.१०.प.6342 की हीरो ग्लैमर गाड़ी से एक लाइनर उसको क्लियरेंस देने के लिए निकला है।
तत्काल सुचना पाते ही कंपनी कमांडर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव और नाका पार्टी के उनके साथियों ने रास्ते में जाल बिछा दिया।
इतने में नेपाल की तरफ़ से एक बाइक सवार और एक फोर व्हीलर को आते देख जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया। एसएसबी जवानों को देखते ही दोनों गाड़ी चालकों ने रफ्तार बढ़ा वहां से भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया।
पुछताछ के क्रम में धराए दोनों युवकों ने अपना नाम हरेराम यादव (19) एवं दीपेंद्र यादव (25) बताते हुए खुद को नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत औरही थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव का रहने वाला बताया। उन्होंने बताया कि शराब की डिलीवरी फुलपरास में करनी थी।
फिल्हाल एसएसबी के अधिकारी उससे जुड़े गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटे हैं। बताया गया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु बुधवार की सुबह उन्हें स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें