यज्ञ को लेकर की गई भूमि पूजन

खुटौना: संजय कुमार 

प्रखंड के सीमावर्ती ललमनियां गांव में आगामी वर्ष में 28 मार्च से 6 अप्रैल तक 9 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामचरितमानस महायज्ञ आयोजित होगा।

गांव से पश्चिम प्रवाहित मुनहारा नदी के सुरम्य पातालगंगा घाट के समीप यह यज्ञ आयोजित होगा। माता जानकी की जन्मस्थली नेपाल स्थित जनकपुर धाम के संत देवदास एवं रामरतन दास की प्रेरणा एवं सक्रिय भागीदारी से इस यज्ञ का आयोजन के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया।

प्रखंड की ललमनियां एवं वीरपुर तथा लदनिया प्रखंड के पिपराही एवं गझारा साथ ही सीमा पार नेपाल के सिरहा एवं सप्तरी जिले के कई गांवों के सहयोग से इस महायज्ञ के आयोजन की जानकारी मिली है।

मुनहारा के पातालगंगा घाट के समीप उच्च विद्यालय एवं उससे सटे खुले भूखंड में यह यज्ञ संपादित होगा। इसमें भारत एवं नेपाल से जाने-माने संत एवं महात्मा तथा रामचरितमानस के विद्वान ज्ञाता भगवान श्री राम एवं माता श्री जानकी के जीवन के विविध अख्यानों पर प्रकाश डालेंगे।

आयोजन को लेकर ललमनियां एवं आसपास के ग्रामीणों की बैठक हो चुकी है। यह जानकारी यज्ञ के आयोजन में अग्रणीय भूमिका निभा रहे समाजसेवी त्रिलोकनाथ पंडित एवं अध्यक्ष युगल किशोर पंडित द्वारा दी गई है। इस अवसर महायज्ञ के उपाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, सचिव नारायण यादव, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार पंडित, तथा ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने