न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
खुटौना: पंचायत उपचुनाव के लिए प्रखंड में नामांकन हेतु सब कुछ तैयार है। नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड कार्यालय के नजारत में नाजीर रसीद (एनआर) काटने के लिए प्रखंड नाजिर अपनी सीट पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बैठे प्रतीक्षा करते रहे, किंतु एनआर कटवाने कोई नहीं आया। प्रखंड में ग्राम कचहरी सरपंच पद तथा 4 ग्राम कचहरी पंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव होना है। नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को प्रखंड परिसर में पूर्ववत स्थिति बनी रही और सामान्य कार्यों के लिए लोग आते जाते रहे। खुटौना पंचायत में सरपंच का पद निर्वाचित सरपंच राधा देवी के निधन के कारण रिक्त है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सामान्य कोटि के इस पद पर नामांकन हेतु सुगबुगाहट हो रही है,किंतु ग्राम कचहरी पंचों के रिक्त पदों के लिए कहीं कोई सुगबुगाहट होता अभी तक नजर नहीं आ रही। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है।
एक टिप्पणी भेजें