रेल जीएम की फटकार के बाद पटरी पर लौटी निर्माण एजेंसी

न्यूज डेस्क : मधुबनी 

रेल चली भाई रेल चली छुक-छुक-छुक-छुक रेल चली और छुक-छुक करती आती रेल हम सब को ले जाती रेल ले जैसी कई मनमोहक कविताओं को पढ़कर हमारा और आपका बचपन बीता है। वैसे तो रेलगाड़ी का सफर सबसे सुहाना और मजेदार होता है और फिर रेल में यात्रा करना किसे अच्छा नहीं लगता।

बच्चों को तो रेलगाड़ी की सीटी सबसे प्यारी लगती है और खिड़की के बगल में बैठ कर किनारों को निहारते चलते जाना उनके चेहरे पर रौनक बनाए रखती है। रेल यात्रा को लेकर हजारों दिलचस्प किस्से, कहानियां देखने व सुनने को मिलते हैं।

उत्तर भारत के आखिरी छोड़ पर बिहार राज्य के मधुबनी जिलांतर्गत दरभंगा-लौकहा रेलखंड पर वर्ष 1978 में छोटी लाइन के ट्रेन की शुरुआत हुई थी। बाद में विकास के उन्नत रास्तों पर चलती रेलवे में बदलाव आया और यह छोटी लाइन सकरी तक सिमटने के साथ वर्ष 2017 में झंझारपुर-लौकहा रेलखंड को अलग करती हुई इस रूट पर ट्रेन चलनी बंद हो गई।

पिछ्ले काफ़ी समय से लोगों को लौकहा से वापस रेल चलने का इंतजार था। वर्षों बाद अब लोगों का सपना पूरा हो रहा है और बुधवार को इस रेलखंड के सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट पर जब निर्माण सामग्री लेकर मालवाहक ट्रेन आई तो बच्चे, बूढ़े और महिलाओं समेत सभी लोग एक साथ झूम उठे। सैकड़ो की तादाद में ट्रेन के इंजन और मालगाड़ी को देखने पहुंचे लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

अभी बीते सप्ताह पुर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल इस झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर चल रहे अमान परिवर्तन कार्यों के प्रगति की समीक्षा व निरीक्षण करने आए थे। 

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लगे संवेदक की कार्य शिथिलता को देखकर रेल जीएम ने निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए हर हाल में दिसंबर के आखिरी तक खुटौना स्टेशन तक इंजन का ट्रायल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।

फटकार लगते ही आनन-फानन में कार्यों को पूरा करने में जुटी निर्माण एजेंसी की मेहनत रंग लाई और सिकटियाही तक रेल पटरी बिछाने का कार्य पुरा कर लिया गया।

बुधवार को ट्रायल के साथ ही निर्माण सामग्री को लेकर एक मालवाहक ट्रेन के पहुंचते ही इलाके के लोगों में खुशी की लहर फैल गई।6

मालगाड़ी लेकर पहुंचे लोको पायलट आशुतोष रंजन ने बताया कि मार्च 2024 तक सुचारू रूप से रेल परिचालन की संभावना जताई जा रही है।

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तथा इस वित्तीय वर्ष के आखिरी तक लौकहा से दरभंगा समेत दिल्ली, पटना तक जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

हालंकि अभी लौकहा स्टेशन तक पटरी बिछाने का काम बांकी रहने के साथ ही प्लेटफार्म और स्टेशन भवन का निर्माण कराना शेष है लेकिन इसे जल्द पुरा कर लिया जाएगा।

फिल्हाल ट्रेन को देखते ही मौके पर मौजुद लोगों ने कहा शायद अब दिल्ली दूर नहीं।

Post a Comment

और नया पुराने