महज़ छः धुर ज़मीन के लिए चार लोगों की हुई थी हत्या

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: बीते अप्रैल माह में लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव में महज छः धुर जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच अचानक हुई हिंसा में चार लोगों प्रभाष यादव (35), नवल यादव (28), रविंद्र यादव (45) तथा बिजली देवी (65) की हत्या कर दी गई थी। 

इस घटना में सभी पक्षों के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 81, 82 एवं 83/23 दर्ज़ किया गया था। जिसमें अन्य आरोपितों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फिल्हाल इस घटना में एक पक्ष के दो फरार अभियुक्त नीरज यादव और अमर यादव को पुलिस ने रविवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Post a Comment

और नया पुराने