न्यूज़ डेस्क: मधुबनी
जिलांतर्गत लौकही पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान थाना क्षेत्र के ककहिया नहर पुल के समीप एवं थरूआही बॉर्डर एरिया से भारी मात्रा में तस्करी का शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि डे पेट्रोलिंग के दौरान भगवानपुर निवासी श्रवण कुमार मंडल को 360 बोतल शराब व एक बाइक के साथ ककहिया नहर पुल से गिरफ्तार किया गया जबकि संध्या गश्ती के दौरान थरूआही बॉर्डर से खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही निवासी प्रभाकर सदाय को 806 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि इस एक दिवसीय कार्रवाई में लौकही पुलिस ने 1166 बोतल शराब बरामद किया। इधर लौकहा पुलिस ने भी गुरूवार को फुलपरास थाना क्षेत्र के किशनीपट्टी निवासी बबलू यादव और राकेश कुमार साह को नेपाली विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
ताज्जुब की बात है कि पुलिस द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बावजूद धंधेबाज शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा मानना है कि खुली नेपाल सीमा जहां एक तरफ पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है वहीं तस्कर गिरोह अक्सर मौके की ताक में रहते हैं। भारतीय सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बावजूद भी तस्करों का रैकेट बड़े पैमाने पर सक्रिय है।
एक टिप्पणी भेजें