न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: सीमावर्ती लौकहा पुलिस ने गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बंदरझुल्ली पूर्वी टोला से शराब तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी मुताबिक़ पुलिस को सुचना मिली कि दो युवक बैग में शराब लेकर जा रहे हैं। इधर फूलपरास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सप्ताहिक हाट लगने के कारण लौकहा एसएचओ अपनी पेट्रोलिंग यूनिट के साथ सीमा क्षेत्र में निगरानी करते हुए रैंडम सर्च अभियान चला रहे थे। 

तत्काल सुचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों युवकों को पुछताछ के लिए रोका। वहीं तलाशी के क्रम में उनके पास से ब्लैक एसी शराब 22 बोतल, किंगफिशर बीयर केन 12 बोतल और देसी शराब 200 बोतल बरामद हुआ। वहीं पुछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम बबलू यादव और राकेश कुमार साह बताते हुए खुद को फूलपरास थाना क्षेत्र के किशनीपट्टी का रहने वाला बताया।

लौकहा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार मंडल ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 325/23 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने