ब्यूरो रिपोर्ट: सीतामढ़ी
मां जानकी की जन्म स्थली सीतामढ़ी से आने वाले साल में वंदे भारत से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने के आसार नजर आ रहे हैं। पुर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक इन दिनों मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं।
इसी बीच ये जानकारी निकल के आ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द सीतामढ़ी से नई दिल्ली तक जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है। बकायदे इसके लिए सीतामढ़ी, जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रायल भी लिया गया।
जानकारी के मुताबिक़ समस्तीपुर के डीआरएम ने रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल को एक प्रस्ताव भेजा है जिसके अनुसार उत्तर भारत के लोगों को वंदे भारत की सौगात मिल सकती है। यह वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए रामायण सर्किट से जुड़ेगी।
इस दिशा में कार्रवाई को लेकर ट्रैक किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस ट्रेन से महज 6 घंटे में दिल्ली तक की यात्रा हो पाएगी। एक तरफ़ जहां समय की बचत होगी वहीं दुसरी तरफ बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साल 2024 में वंदे भारत, गौरव भारत समेत अन्य कई सौगात उत्तर बिहार को मिलने वाले हैं।
Super 👌
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें