स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार, लोकाचार, सहिष्णुता, सहभागिता व स्वास्थ्य संवर्धन को संकलित मधुबनी जिला का एक लब्धप्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल अपने उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए अपना चौदहवां वार्षिकोत्सव मना रहा है। विद्यालय के दो दिवसीय पन्द्रहवीं स्थापना दिवस समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत, डांस, ग्रुप डांस, समसामयिक विषयों पर आधारित एकांकी, क्षणिकाएं आदि प्रस्तुतियों को देखकर आगत अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित सभी श्रोता-दर्शकों की तन्मयता व लगातार गूंजती तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिवार व सभी दर्शकगण आह्लादित दिखे।
उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपविकास आयुक्त विशाल राज, संस्थाअध्यक्ष उपेंद्रकुमार, रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रामशृंगार पांडे, पोलस्टार के निदेशक कैलाश भारद्वाज, विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के निदेशक श्रवण, St जेवियर जयनगर के निदेशक बेन स्टीफन, प्राचार्य एस एन ठाकुर, तथा विद्यालय के निदेशक-सह-सचिव डां विजय रंजन संग प्रबंध निदेशक डां विजया सिंह रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किये।
दो दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए व्यवस्था ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। इस क्रम में आंडिटोरियम की तरह बना विशाल पंडाल, अत्याधुनिक एलईडी वांल का मंच, शानदार दर्शक दीर्घा एवं लाइव डिस्प्ले की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी आदि अद्वितीय सुविधाएं शानदार प्रबंधन व व्यवस्था की मिसाल का आगत अतिथिगण व अभिभावकगण साक्षी बने। कार्यक्रम के बेहतरीन संचालन में लगे बच्चे अंशिका, संजना, हेमंती,शिवानी, श्रेयांस, प्रगति, गुनगुन, काव्या, अमृता किसी भी प्रोफेशनल एंकर से कम नहीं लग रहे थे।
गणेश वंदना से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में एसिडअटैक, कृष्णा थीम किसान-हमारे मित्र, लेजी डांस, इम्पैक्ट आंफ सोशल मीडिया, इम्पोर्टेंस आंफ टीचर आदि क्षणिकाएं, एकांकी व लघु नाटिकाओं ने लोगों को भावविभोर कर दिया। वहीं आज फिर जीने की तमन्ना है, सत्यम शिवम सुंदरम, काँटा लगा व होंठों पे ऐसी बात... जैसे सोलो डांस परफॉर्मेंस ने सत्तर व अस्सी दशक की सदाबहार अभिनेत्रियां वहीदा रहमान, मधुबाला व वैजयंती-माला की यादें ताजा कर दी। गायन में नीलेनीलेअम्बरपे, ऐ हवा मेरे संग संग चल, ओ मेरे दिल के चैन, मेरे सामने वाली खिड़की में... जैसे नगमों ने स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर तथा सदाबहार नगमों के वर्सेटाइल गायक किशोर कुमार को सिद्दत से याद करने को मजबूर कर दिया और कुछ क्षण के लिए सभी श्रोतागण फ्लैशबैक में चले गए।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त मधुबनी विशाल राज ने कहा की इस सुदूर ग्रामीण इलाके में विद्यालय एक वरदान समान है, वही डॉ विजय रंजन ने कहा कि इन ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा से वे आश्चर्यचकित और अभिभूत हूँ। मौके पर स्टूडेंट्स ऑफ दी ईयर अवार्ड से दसवी की छात्रा वैष्णवी चौधरी को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे समाजसेवी, शिक्षाविद समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे!!
एक टिप्पणी भेजें