न्यूज डेस्क: मधुबनी
संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के पन्द्रहवीं वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ विजय रंजन, प्रबंध निदेशक डॉ विजया सिंह, प्राचार्य एस एन ठाकुर उप प्राचार्य के डी राय के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई और फिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से शानदारआगाज। वहीं देश दुनिया व हमारे समाज की विभिन्न समसामयिक मुद्दों व समस्याओं पर आधारित एकांकी व नाटिकाओं का मंचन किया गया। साथ ही हमारे देश की विविधता से भरी संस्कृति व परंपराओं को बिखेरती लोकनृत्य व संगीत की विहंगम झलकियों एवं देशभक्ति के तरानों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में बच्चों को अत्याधुनिक संगीत पर थिरकते देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं खुले कंठ से विद्यालय के बच्चों की प्रशंसा किये। बच्चों द्वारा गाय गए नगमों ने स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर व मन्ना डे की याद ताजा कर दिया वही साठ के दशक के सदाबहार नगमों पर क्लासिकल डांस कर रहे बच्चे वैजयंती माला वहीदा रहमान के सोख व सदाबहार अभिनय से रुबरु करवाया। उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावक बच्चों की प्रस्तुति तथा विद्यालय के प्रबंधन से काफी प्रसन्न संतुष्ट एवं उत्साहित दिखे।
मौके पर उपस्थित आर टी सी एसएसबी कैम्प सुपौल के डेप्युटी कमांडेंट राजेश कुमार ने कहा कि इस अति ग्रामीण और सीमांचल इलाके में इस विद्यालय के द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के वैश्विक सोच में काफी परिवर्तन आएगा।
बच्चों के सभी प्रकार के गुणों को निखारने में संस्कार भारती गुणात्मक प्रगति कर रही है और यकीनन आज के ये बच्चे नव भारत के भविष्य हैं- डॉ. विजय रंजन, निदेशक
कार्यक्रम के दौरान अपने परंपरा अनुसार समाज सेवा के क्षेत्र में अनवरत जमीनी कार्य हेतु युवा समाजसेवी प्रिय रंजन पांडेय को गोल्डन ग्लोरी अवार्ड वहीं ग्लोरी अवार्ड फॉर पैरेंट्स के लिए श्री अनिल कुमार एवं रूबी कुमारी को सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट फेसिलिटेटर आंफ द ईयर से श्रीमती सत्यम झा को सम्मानित किया गया। वहीँ समस्त विजेता बच्चों को विभिन्न मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
विजेता बच्चों में टॉप रहे हेमंती, शिवानी, वैष्णवी, कृति, अनूप, पीयूष, समेत दर्जनों बच्चों को को गोल्ड मेडल के अतिरिक्त करीब 550 प्लस प्रतिभागी बच्चों में से 100 से ज्यादा बच्चों को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोऑडीनेटर धर्मेंद्र कुमार और यास्मीन के अलावे नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महिला विकास मंच की जिला अध्यक्ष दीपशिखा और शिक्षाविद प्रो ईशनाथ झा समेत ढेरों शिक्षाविद स्थानीय अधिकारी समाजसेवी संग समस्त स्टाफ़ और अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें