खुटौना: संजय कुमार

भतही बलान नदी तट पर स्थित लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पांच दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव के आयोजन पर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। स्थानीय हनुमान चौक पूजा स्थल से मेला समिति के नेतृत्व में 251 महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर कलश यात्रा में भाग लिया और पूरे गांव का परिक्रमा कर भूतही बलान नदी में पवित्र जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची। वहां विधि पूर्वक कलशों को पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराकर सभी कलशों को स्थापित किया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि इस सुदूर देहात इलाके में भूतही नदी के तट पर विगत 15 वर्षों से यह उत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं। शनिवार संध्या को मां जानकी का मटकोर होगा और रविवार को शुभ विवाह का भी आयोजन किया जाएगा। विवाह पंचमी मेला समिति के अध्यक्ष गुरुदेव पासवान, सचिव हरेराम तथा कोषाध्यक्ष रमेश पासवान ने जानकारी दी कि इस मेला का आयोजन बीते 14 दिसंबर से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर तक चलेगी। लोगों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने