न्यूज़ डेस्क : मधुबनी 

मधुबनी तथा सुपौल जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज बाइक चोरी के तेरह मामलों में वांछित बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय अपराधकर्मी को लौकही पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी बरामद किया है।

उक्त संदर्भ में लौकही थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले लौकही थाना कांड संख्या 300/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त स्थानीय फूल बाबू दास (26) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके घर से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई। पुनः पुछताछ के दौरान हुऐ खुलासे के बाद उसी के निशानदेही पर किए गए छापेमारी के में कांड में संलिप्त लौकही निवासी अनिरुद्ध दास (21) को गिरफ्तार किया गया एवं करियौत निवासी लक्ष्मी साह को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से भी चोरी की एक बाइक बरामद किया गया। 

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मधुबनी जिला के फूलपरास, लौकही, बाबूबरही तथा सुपौल जिला के भपटियाही एवं राघोपुर थाना में साल 2023 में बाइक चोरी से संबंधित दर्ज कुल 13 मामलों में ये सभी वांटेड थे। फिल्हाल इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

प्रेस वार्ता के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार भी मौजुद थे। उन्होंने बताया कि लौकही पुलिस की इस कार्रवाई में एसएचओ रमेश कुमार शर्मा, एसआई नीतीश कुमार, पीएसआई आनंद कुमार तथा मनीषा कुमारी एवं सिपाही रवि रंजन, सुरेंद्र, पुनीत और हेमकांत शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने