न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

खुटौना: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंडों में खाली पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई है।

खुटौना प्रखंड में भी ग्राम कचहरी सरपंच के एक एवं ग्राम कचहरी पंच के चार पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। खुटौना पंचायत में निर्वाचित सरपंच राधा देवी के निधन के कारण यह पद रिक्त हो गया है और इसे भरने के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। इसके अलावा ग्राम कचहरी पंचों के चार पद रिक्त हैं।

दरअसल ग्राम कचहरी पंच के उक्त पदों के लिए इसके पूर्व हुए उपचुनाव में भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। इस बार भी इन पदों के लिए नामांकन हेतु कहीं से कोई सुगबुगाहट अभी तक नजर नहीं आ रही। अलवत्ता खुटौना पंचायत के सरपंच पद के लिए नामांकन हेतु कुछ नामों की चर्चा चल रही है। यहां की सरपंच का पद महिला सामान्य कोटि का है।

प्रखंड के निर्वाचन कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस उप चुनाव में पंचायत से रिक्त पदों के लिए नामांकन की तारीख 9 दिसंबर से 15 दिसंबर निर्धारित है। 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तारीख 20 दिसंबर रखी गई है। 28 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से शाम पर 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में 30 दिसंबर को होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी खुटौना गिरीश चंद्रा प्रखंड में इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने