खुटौना प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।

खुटौना एवं लौकहा के पशु चिकित्सा पदाधिकरी डा. जितेंद्र कुमार भोला तथा डा.ओम प्रकाश ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए (एच.एस) गलाघोंटू, (बी.क्यू) लंगड़ी का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर टीकाकर्मी पशुओं को टीका लगाएंगे साथ ही एएससीएडी अंतर्गत सभी योग्य पशुओं में अंत:कृमिनासन का संचालन किया जाना है।

बताया कि सभी पशुपालकों को अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उक्त विषय की जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने बताया कि 21 दिनों के अंदर इस टीकाकरण को पूरा करना है और छः माह से अधिक उम्र के पशुओं (गाय, भैंस, बैल) का नि: शुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मेराज आलम, जिप सदस्य चंद्रभूषण साह एवं मुखिया महासंघ अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मौके पर टीकाकर्मी रंजू देवी, संजय कुमार मांझी, मुक्तेश्वर यादव तथा सुमंतू कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

1 टिप्पणियाँ

  1. कार्यक्रम सुरु तो किया गया लेकिन सरकारी कर्मचारी होते हैं कामचोर, वह किसी किसान के दरवाजे पर नहीं जाएगा औऱ कुछ दिन के बाद पेपर वर्क करके सरकार तक भेज देगा की टीकाकरण संपर्ण..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने