न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
खुटौना: ललमनियां ओपी पुलिस ने स्थानीय बार्डर से मंगलवार शाम ओपी क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी संजुला देवी नामक एक महिला को 60 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त महिला नेपाल से माथे पर बोरे में शराब लेकर आ रही थी जिसे शक के आधार पर पुलिस गश्तीदल ने रोका। वहीं तलाशी के क्रम में बोरे से शराब बरामद हुआ।
एक टिप्पणी भेजें