बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से मारी गोली, मौके पर हुई मौत

न्यूज़ डेस्क:मधुबनी

फूलपरास के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक के निजी वाहन चालक स्थानीय सिसवा बरही निवासी मो. शकील की सोमवार देर शाम करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी मुताबिक मो. शकील का अपने रिश्तेदारों के साथ काफ़ी समय से ज़मीन विवाद चल रहा था और सोमवार को मो. शकील और उनके विपक्षियों की आपस में कहासुनी भी हुई थी।

वहीं घटना के समय मो. शकील घोघरडीहा की तरफ़ किसी काम से जा रहे थे इतने में ही फुलपरास लोहिया चौक के समीप घोघरडीहा रोड में करीब सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली उनके पीठ में पीछे से दाहिने तरफ से मारी गई जो उनके सीने को चीड़ते हुऐ आर-पार निकल गई और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर फूलपरास थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ललन कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि खुद एसडीएम भी मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में ही हत्या हुई हैं। हालांकि पुलिस जांच में क्या कुछ सामने आता है यह देखना होगा। फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। 

फिल्हाल इस घटना से पुरे इलाके में दहशत फैल गया है। जिस प्रकार से एसडीएम के ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई ऐसे में लोग लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठा रहे हैं। मृतक शकील के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। चारों तरफ चीख पुकार मची है। शकील अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। लोगों ने बताया कि वे काफ़ी सौम्य और मिलनसार स्वभाव के थे।

Post a Comment

और नया पुराने