प्रशिक्षु युवाओं के बीच प्रमाण पत्र व औजार वितरण

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी 

लदनियां: सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना लिए सशस्त्र सीमा बल पिछले दो दशकों से अधिक समय से उत्तर भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाए रखने में काफ़ी हद तक सफल रही है। 

एक तरफ़ जहां दिन-रात भारतीय सीमा की निगेबानी करते ये जांबाज सुरक्षा को सशक्त रखते हैं वहीं दूसरी ओर अनेकों प्रकार के सोशल गतिविधियों के माध्यम से आम जीवन को भी संवारने में जुटे रहते हैं।

एसएसबी द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्किल डेवलपमेंट, हेल्थ कैंप, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, राहत सामग्री वितरण, खेल प्रतियोगिता, तकनीकी प्रशिक्षण सहित अन्य विभिन्न प्रकार के विधाओं में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी कड़ी में 18वी बटालियन एसएसबी हेडक्वार्टर राजनगर के कमाडेंट श्री दामोदर सिंह मीना के निर्देशन एवं लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत 'D'' कंपनी महुलिया बीओपी के असिटेंट कमांडेंट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं के बीच इक्कीस दिवसीय वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया था जिसका शनिवार को समापन हुआ।

उक्त मौके पर समारोह आयोजित कर सभी प्रशिक्षित युवाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं वेल्डिंग कार्य में उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर श्री कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य ही बंधुत्व की भावना के साथ आम लोगों की सेवा व सीमा की सुरक्षा करना है। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार एसएसबी लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में हुनर बढ़ाते हुए उनके हौसलों को नई उड़ान भरने को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के सुनहरे अवसर पाने में मदद मिलने की बात कही। 

समारोह में पहुंची स्थानीय प्रमुख प्रमीला देवी ने भी एसएसबी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एक तरफ़ जहां जांबाजी के साथ वे देश की सीमा को सुरक्षित रखते हैं वहीं दुसरी तरफ उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

इस प्रशिक्षण समापन समारोह के दौरान मौके पर हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, मुखिया नवीन कुमार यादव सहित सभी प्रशिक्षु युवा मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं ने भी एसएसबी के इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।

Post a Comment

और नया पुराने