लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने जीत लिया ट्रॉफी
शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैड के महिला क्रिकेटरों की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड की कप्तान Heather Knight ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी इंडिया की टीम 16.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की तेज तर्रार खिलाड़ी शेफाली वर्मा जहां चार्ली डीन के गेंद पर कैच देकर जीरो पर आउट हो गई वहीं इस पुरे खेल में स्मृति मंधाना से लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर तक कुछ ख़ास प्रर्दशन नहीं कर पाई। मुकाबला कुछ इस तरह था कि भारतीय टीम को सौ रनों का आंकड़ा पूरा करने के लिए भी लाले पड़ते नजर आए।
वहीं जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 11.2 ओवर में छः विकेट खोकर 82 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया।
छः दिसंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भी जहां इंग्लैंड ने 20 ओवर में छः विकेट खोकर जीत के लिए भारत को 198 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में छः विकेट खोकर मात्र 159 रन बना पाई और इस तरह पहले टी-20 मैच में भी इंग्लैड ने 38 रन से जीत दर्ज करते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वूमन टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाया।
कुल मिलाकर देखें तो दोनों ही मैच में भारतीय बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि महिला गेंदबाजों ने थोड़ी अच्छी कोशिश जरूर की और विकेट भी चटकाए।
अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को मुंबई में ही खेला जाएगा। हालांकि सीरीज तो इंग्लैंड पहले ही जीत चुकी है फिर भी उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय खिलाड़ी एक दमदार वापसी कर सकती है और इस मैच में भारत की जीत देखने को मिल सकता है।
भारतीय महिला टीम के सभी टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी लगातर दो मैचों में ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए वहीं इंग्लैंड ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए एक बढ़िया खेल रणनीति का परिचय दिया है।
इससे पहले मेंस टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 4-1 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम किया था।
वर्ल्ड कप में मिली हार को अभी भारत और भारतीय क्रिकेट प्रेमी भुला भी नहीं पाए थे ऐसे में टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत ने थोड़ी बहुत राहत पहुंचाई थी लेकिन महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ मिली हार से एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का दर्द ताजा हो गया है।
#क्रिकेट फैंटेसी में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाने वालों और भारतीय क्रिकेट टीम को जीतता हुआ देखने वालों को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा है।
हम यहां एक आंकलन के आधार पर खिलाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं जो कि रविवार को खेले जाने वाले मैच में बढ़िया प्रर्दशन कर आपको फैंटेसी क्रिकेट का विजेता बना सकते हैं। ध्यान रहे ये हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सिर्फ एक संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन फैंटेसी टीम हैं। खिलाड़ियों का चुनाव आप अपने विवेक के आधार पर ही करें। फैंटेसी क्रिकेट एक प्रकार का जुआ है और आपको इसकी लत लग सकती है साथ ही इसमें आर्थिक नुकसान भी संभव है।
संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन स्क्वॉड
ऋचा घोष (wk), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिना रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c) दीप्ति शर्मा, पुजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, तृप्ति संधु, साईका इशाक, रेणुका ठाकुर सिंह
संभावित इंग्लैड प्लेइंग इलेवन स्क्वॉड
सोफिया डंकली, डेनियल वेट, एलिस कैप्सी, नतालिया एस. ब्रंट, हीथर नाइट (c), एमी जोन्स (wk), फ्रेया केंप, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल
स्मॉल कॉन्टेस्ट लीग संभावित टीम
एमी जोन्स (विकेट कीपर)
बैट्समैन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, डेनियल वेट, जेमिना रॉड्रिग्स
ऑल राउंडर: दीप्ति शर्मा, पुजा वस्त्रकारा, नतालिया एस. ब्रंट
गेंदबाज: रेनुका ठाकुर सिंह, सारा ग्लेन, सोफी एक्सलेस्टन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, साइका इशाक
कप्तान: सारा ग्लेन, रेनुका ठाकुर सिंह, सोफी एक्सलेस्टन, नतालिया एस. ब्रंट
उप कप्तान: लॉरेन बेल, चार्ली डीन, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा
फैंटेसी टीम में टॉस के बाद बदलाव किया जा सकता है। अंततः आप अपने फैंटेसी टीम में खिलाड़ियों का चयन अपनी क्रिकेट समझ के आधार पर ही करें।
इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 06:30pm IST बजे से जियो सिनेमा एप्प और स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।।
एक टिप्पणी भेजें