बासोपट्टी : मुकेश कुमार

बासोपट्टी पुलिस ने स्थानीय महावीर चौक से गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल निर्मित विदेशी शराब लदी एक पिकअप को जब्त करते हुए 3000 बोतल शराब बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एसआई पंकज चौधरी और पीएसआई गौरव कुमार को पैट्रोलिंग के दौरान सुचना मिली की नेपाल की तरफ़ से एक पिकअप पर शराब की खेप लाई गई है जो महावीर चौक पर खड़ी है।

तत्काल सुचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से गाड़ी व शराब जब्त किया। वहीं गाड़ी सवार तस्कर व चालक वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के इजरा निवासी शिव कुमार महतो एवं बासोपट्टी पूर्वी निवासी धर्मवीर यादव के रूप में की गई। 

उक्त मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने