मधेपुर: संतोष कुमार मंडल
आधुनिक भारत के इस दौर में आज भी ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में काफ़ी संख्या में महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं।
ऐसा ही एक मामला मधेपुर थाना क्षेत्र से आया है जहां पति की असहनीय प्रताड़ना से तंग आकर एक पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए मदद की गुहार लगाई।
उक्त बाबत जानकारी देते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरि किशोर यादव ने बताया कि मधेपुर पश्चिमी पंचायत वॉर्ड-1 की रहने वाली एक महिला ने अपने पति विनय कुमार राय के खिलाफ प्रताड़ित करने व बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें