न्यूज़ डेस्क: मधुबनी

झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के SDJM के इजलास व आवास पर बिना अनुमति पहुँचने के मामले में आरोपित युवक कों झंझारपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी उपेंद्र नरायण गुप्ता के पुत्र राजेश प्रसाद के रूप में की गई हैं।


थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि गिरफ्तार युवक नवंबर महीने में बिना इजाजत के SDJM सुशांत कुमार के न्यायालय में इजलास पर पहुंचकर हो हंगामा किया था। उसके बाद 4 दिसंबर को उक्त युवक द्वारा एसडीजेएम के मोबाइल नंबर पर बारबार फोन कॉल औऱ मेल पर मैसेज भी कर रहा था। SP सुशील कुमार के आदेश पर यह अनुसंधान शुरू किया गया।


जानकारी के लिए बता दें कि युवक पर पहले से ही मारपीट का एक मामला एसडीजेएम के न्यायालय में चल रहा है। इस मामले को जल्द निष्पादित करने के लिए कभी उनके इजलास तो कभी आवास पर पहुंच जाता था साथ ही फोन व मेल करके परेशान कर रहा था। अंत में SDJM सुशांत कुमार ने SP कों सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्र लिखा। जिसके आलोक में एसपी ने इस मामले का अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।

2 टिप्पणियाँ

  1. बिहार में युवाओं का जिंदगी बेबजह जेल भेजकर तवाह किया जा रहा हैं

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने